हनुमानगढ़, 27 अगस्त। गुणवत्तापरक शिक्षा के अग्रणी केंद्र श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के योग विभाग की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित योग और आसनों के संयोजन से तैयार ‘एसकेडी स्पेशल योगासन श्रृंखला' के सामूहिक प्रदर्शन में भाग लेने के लिए हनुमानगढ़ जंक्शन के प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों से संपर्क किया गया।
संपर्क टोली में आज सुरेंद्र अरोड़ा, डॉ. संजय मिश्रा और रितेश अनेजा ने योग में विश्व कीर्तिमान कार्यक्रम में विविध संस्थानों को विशेष पत्रक भेंट कर आमंत्रित किया।
29 अगस्त को प्रातः 7 बजे आयोजित गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में योगासन श्रृंखला में लघु उद्योगों के राष्ट्रीय संगठन लघु उद्योग भारती, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, भारत विकास परिषद, सेवा भारती, हनुमानगढ़ साइक्लिंग क्लब, बजरंग दल, सालासर सेवा समिति, गुरुद्वारा देशमेश पिता, गुरुद्वारा सिंह सभा, नव दुर्गा धर्मशाला धानमंडी, गुरुद्वारा बाबा सुखा सिंह जी महताब सिंह जी, गौशाला सेवा समिति, गुरुद्वारा साहिब जी, सतीपुरा, रोवर स्काउट्स, अरोडवंश समिति, भगत नामदेव गुरुद्वारा, बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा, बालाजी रसोई, सामूहिक प्रबंधक कमेटी सहाजीपुरा, यूथ क्लब सोसायटी, गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब जी, एचएसएफ ब्लड सोसायटी और विश्व हिंदू परिषद से सदस्य गण भाग लेंगे।
जन-संपर्क विभाग
एसकेडी यूनिवर्सिटी
98295 58069/ 92516 67417
Add Comment