हनुमानगढ़, 22 अगस्त।
गुणवत्तापरक शिक्षा के अग्रणी केंद्र श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की ओर से चौथे बैंकिंग रिक्रूटमेंट ड्राइव (वॉक इन) का आयोजन किया गया जिसमें प्राइवेट सेक्टर के नामचीन बैंक आईसीआईसीआई बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर प्रोफाइल के लिए अभ्यर्थियों के इंटरव्यू किए। प्लेसमेंट सेल के कन्वीनर डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर (एनुअल पैकेज 2.85 लाख रुपए) के पद के लिए 40 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया और दूसरे राउंड के लिए 3 स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया। एनआईआईटी गुडगाँव के सीनियर एग्जीक्यूटिव सुनील कुमार एवं उनकी टीम ने सेलेक्शन प्रोसेस का संचालन किया।

इससे पूर्व ड्राइव के उद्घाटन सत्र में गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने बताया कि प्रतिस्पर्धी दौर में युवाओं को अच्छे जॉब प्लेटफार्म उपलब्ध कराना उच्च शिक्षण संस्थानों का नैतिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि ये ड्राइव यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किया गया, लेकिन आने वाले दिनों में हनुमानगढ़ जिले के समस्त विद्यार्थियों के लिए जॉब फेयर आयोजित किया जायेगा।
विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बदलती डिजिटल बैंकिंग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सोसाइटी में एजुकेशन के साथ बैंकिंग सेक्टर में भी निरंतर ग्रोथ हो रही है और जिसमें महिलाओं के लिए अच्छे अवसर पैदा हो रहे हैं। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. सीएम राजोरिया, परीक्षा नियंत्रक डॉ. श्यामवीर सिंह, ओएसडी डॉ. विकास शर्मा, टीपीओ टीम सदस्य डॉ. विक्रम मेहरा, डॉ. अर्चना तंवर, डॉ. छगनलाल, अनुज जुनेजा, डॉ. मोहित कुमार, रितेश अनेजा और कुलवंत सिंह सहित शिक्षक गण उपस्थित रहे।
जन-संपर्क विभाग
एसकेडी यूनिवर्सिटी
9829558069/ 9251667417
Add Comment