सामाजिक समरसता का कुंभ भरेगा एसकेडीयू कैम्पस में
स्पेशल योगासन श्रृंखला में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
योग-रत्न अवॉर्ड से सम्मानित होंगे योग-शिक्षक
योग और हनुमानगढ़ दोनों होंगे गौरवान्वित



हनुमानगढ़, 28 अगस्त।
गुणवत्तापरक शिक्षा के अग्रणी केंद्र श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के योग विभाग की पहल पर योग और आसनों के विशिष्ट संयोजन से तैयार ‘एसकेडीयू स्पेशल योगासन श्रृंखला' का आयोजन कल 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस को किया जायेगा। आयोजन समिति के संरक्षक और गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने बताया कि कार्यक्रम में सामाजिक समरसता का कुंभ भरेगा जिसमें समाज का हरेक तबका भाग लेने के लिए उत्साहित है।
उन्होंने बताया कि गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के मुख्य कार्यक्रम के लिए स्कूल, कॉलेज और विविध संस्थाओं के सभी प्रतिभागी एसकेडी यूनिवर्सिटी कैंपस प्रातः 7 पहुंचेगे। कार्यक्रम में नेशनल योगासन फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल और हरियाणा योग बोर्ड के चेयरपर्सन डॉ. जयदीप आर्य मुख्य अतिथि होंगे। इसके साथ ही योग को समाज-जीवन में लोकप्रिय बनाने में अपना उल्लेखनीय योगदान करने वाले योगाचार्य और योग शिक्षकों को योग रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
दस मिनट में रोग होगा छूमंतर
श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन दिनेश कुमार जुनेजा ने एसकेडीयू स्पेशल योगासन श्रृंखला के बारे में जानकारी दी कि इस अभिनव प्रयोग से न केवल योग और हनुमानगढ़ दोनों गौरवान्वित होंगे बल्कि इससे रोजमर्रा की बिमारियों से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि ये श्रृंखला कुछ चुनिंदा योगासन का संयोजन है जिसे केवल 10 मिनट की समय अवधि में पूरा किया जा सकता है।
गौरतलब है कि इस अवसर पर जंक्शन और टाउन सहित प्रमुख स्थानों पर कार्यरत सामाजिक, सांस्कृतिक और सेवा प्रकल्पों से जुड़े संगठन भी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे।
जन-संपर्क विभाग
एसकेडी यूनिवर्सिटी
98295 58069/ 92516 67417
Add Comment