Physiotherapists the backbone of the healthcare system
शिक्षा क्षेत्र

फिजियोथेरेपिस्ट हेल्थकेयर सिस्टम की रीढ़

फिजियोज़ प्रोफेशनल एथिक्स और मानकों को स्थापित करें-डॉ. पारस

साइंटिफिक सेशन में एक्सपर्ट्स ने रिसर्च और इनोवेशन दिए प्रजेंटेशन

नेशनल फिजियोथेरेपी कॉन्फ्रेंस मंथन-2 संपन्न

हनुमानगढ़, 29 अक्टूबर।

वरिष्ठ चिकित्सक पारस जैन का मानना है कि फिजियोथेरेपिस्ट हेल्थ केयर सिस्टम की रीढ़ है और दुनियाभर में प्रशिक्षित फिजियोज की मांग लगातार बढ़ रही है। लेकिन बदलते दौर में फिजियोज़ को प्रोफेशनल एथिक्स और बेहतर मानकों को स्थापित करने की जरूरत है। वे आज फिजियोथेरेपी क्षेत्र में प्रोफेशनलिज्म, ट्रेनिंग और स्किल्स के लिए कार्यरत संस्था हनुमानगढ़ फिजियोज की ओर से वर्ल्ड स्ट्रोक डे के अवसर पर नेशनल फिजियोथेरेपी कांफ्रेंस मंथन-2 के अवसर पर उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर जाने-माने शिक्षाविद और गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने फिजियोज को मरीज से और अधिक संवेदना के साथ कनेक्ट करने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि फिजियोज की भूमिका आज की जीवनशैली में बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने औपचारिक शिक्षण और ट्रेनिंग को भी रेखांकित किया। गवर्नमेंट हॉस्पिटल के पीएमओ डॉ. मुकेश पोटलिया ने मरीजों के विधिवत रिकॉर्ड को रखने और अधिक पेशेवर तौर-तरीकों को अपनाने पर बल दिया।

साइंटिफिक सेशन में विशेषज्ञ फिजियोज और मेडिकल प्रैक्टिशनर्स ने विविध सामयिक विषयों पर प्रजेंटेशन दिए। चितकारा यूनिवर्सिटी के डॉ. अमनदीप सिंह ने प्रेसिंग नीड ऑफ़ रिसर्च इन फिजियोथेरेपी, गैस पीड़ितों के लिए निर्मित बीएमएचआरसी भोपाल से डॉ. असलम जमाली ने क्रिटिकल इलनेस एसोसिएटेड विथ न्यूरोमाईपैथी, दिल्ली से सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. निशांत जैमिनी ने सर्वाइकोजेनिक हेडक, कोटा गवर्नमेंट हॉस्पिटल से डॉ. हर्ष राजदीप ने फिजियो वर्जन-2 सीक्रेट्स स्ट्रेटजी टू अपडेट फ्रॉम ए गुड फिजियो टू एक्सेप्शनल ओपुलेंट फिजियो, जयपुर डॉ. ध्रुव तनेजा ने एविडेंस बेस्ड क्लिनिकल प्रैक्टिस इन फिजियोथेरेपी प्रोफेशन, महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर से स्पाइनल सर्जन डॉ. विवेक भाम्भू ने डिलेमा इन डिसीजन मेकिंग ऑफ़ स्पाइन सर्जरी, भटिंडा से डॉ. एसपी सिंह ने मेंटल हेल्थ इन रिलेशन टू फिजिकल हेल्थ, जयपुर से ऑर्थो सर्जन डॉ. आशीष राणा ने एडवांसमेंट इन नी ऑर्थोस्कोपिक एंड लिगामेंट इंजरी, नारायणा हॉस्पिटल जयपुर से सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विकास माथुर ने एन इनसाइट ऑन बिनाइन प्रोक्सिमल पोज़िशनल वर्टिगो, हनुमानगढ़ गवर्नमेंट हॉस्पिटल के जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. विकास चौधरी ने टोटल नी रिप्लेसमेंट प्रोसीजर एंड प्रोटोकॉल और स्वास्थ्य कल्याण कॉलेज जयपुर से डॉ. दीपक राजपुरोहित ने ऑटो इम्यून डिजीज (रूमेटोइड अर्थराइटिस, एन्कोइलोसिसि स्पॉन्डिलाइटिस) फिजियोथेरेपी विषय पर देशभर से आये फिजियोज प्रोफेशनल्स और स्कॉलर्स को नई रिसर्च और तकनीक पर जानकारी दी।

इस अवसर पर राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज की डॉ. सुनीता शर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्ड से डॉ. सलीम अख्तर नक़वी, डॉ. अजीत सहारण, ऐकडेमिक एमिनेंस अवॉर्ड डॉ. आरके मुद्गल एवं डॉ. कपिला जैन, फिजियो एक्सीलेंस अवॉर्ड से डॉ. जसविंदर सिंह और डॉ. मुकेश सहारण, क्लिनिकल एमिनेंस अवॉर्ड डॉ. पंकज जांगिड़ एवं गुड़गावं डॉ. सय्यद वारिस, आउटस्टैंडिंग फिजियो अवॉर्ड चंडीगढ़ से डॉ. नवजोत सैनी एवं डॉ. अरविंद जागा, अटल फिजियो सेवा अवॉर्ड से कोटा के डॉ. हिमांशु शर्मा एवं पटियाला से डॉ. हरप्रीत सिंह ढींडसा तथा यंग एचीवर अवॉर्ड से डॉ. वकील स्वामी एवं सिरसा से डॉ. हरप्रीत सिंह को नवाजा गया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर, विशिष्ट अतिथि एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पारस जैन और सीनियर फिजीशियन डॉ. सुखवीर सिंह गेट ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में हनुमानगढ़ फिजियोज की ओर से प्रकाशित मंथन-2 स्मारिका का अतिथियों ने विमोचन किया।

हनुमानगढ़ फिजियोज के डॉ. राम सिहाग ने मंथन सीरीज के बारे में विस्तार से जानकारी। डॉ. ऋषि मक्कासर ने अतिथियों का स्वागत किया एवं डॉ. अजीत सहारण ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कांफ्रेंस में आईसीएआर के सीनियर साइंटिस्ट एवं एसकेडीयू के एग्रीकल्चर संकाय के डीन प्रोफेसर आरए मीना सहित पांच सौ फिजियो प्रोफेशनल्स उपस्थित रहे। गौरतलब है कि श्री खुशाल दास यूनिवर्सिटी इस आयोजन में सहयोगी संस्थान है।

डॉ. संजय मिश्रा
मीडिया समन्वयक
9829558069

About the author

scpl

Our goal is to deliver the most accurate information possible based on the needs of the majority of website owners and developers, and Ananova reports deliver the most reliable indicators of web host performance. - http://www.ananova.com

Add Comment

Click here to post a comment

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d