पेट्रोल के दाम बढे, जयपुर में 77 रुपए 27 पैसे का मिलेगा पेट्रोल
यूपीए सरकार के तीन साल पूरे होते ही एक महंगाई का एक ओर बोझ पब्लिक के कंधों पर आ गया। पेट्रोल की कीमते एक दम से बहुत ज्यादा बढा दी गई हैं। पेट्रोल सात रुपए तक महंगा हो गया है। बढ़ी हुई कीमतें आधी रात से लागू होंगी। जयपुर में पेट्रोल की कीमत लगभग 77 रुपए होगी। टैक्स के बाद जयपुर में पेट्रोल तकरीबन 9 रुपए महंगा हो जाएगा। इधर, सुबह से शहर में पेट्रोल की सप्लाई नहीं होने से बुधवार को पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिससे पेट्रोल पंपों पर अव्यवस्था जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं सड़कों पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। व्यवस्था को सुचारु करने के लिए पंप संचालकों को अतिरिक्त गार्ड भी लगाने पड़े। सबसे अधिक अव्यवस्था का आलम आमेर रोड, सुभाष चौक, टोंक रोड, अजमेर रोड चुंगी, घाटगेट, ट्रांसपोर्ट स्थित पेट्रोल पंपों देखने को मिली। हालांकि आमेर रोड पर करीब 5 पेट्रोल पंप है, लेकिन यहां पर एचपीसीएल सहित 4 पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं है। पेट्रोल भरवाने के लिए लोग घंटों तक पेट्रोल पंप पर इंतजार करते रहे। सुबह तो फिर भी कुछ पेट्रोल पंपों ने पेट्रोल दिया, दोपहर बाद अधिकतर पेट्रोल पंपों ने पेट्रोल उपलब्ध नहीं है का नोटिस लगा दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि एचपीसीएल पेट्रोल पंपों पर पिछले दो दिन से पेट्रोल की सप्लाई नहीं हो रही है। इस कारण शहर में पेट्रोल की सप्लाई गड़बड़ा गई है।
Add Comment