सीजन का सबसे गर्म दिन
बुधवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया। इस सीजन में पहली बार गरमी इस तेजी से पड रही है। वरना अब तक तो तीन या चार दिन की गरमी के बाद ही अचानक धूल भरी आंधी चलने से और बूंदाबादी होने से तापमान काबू में आ जाता थां। अब बीते चार दिन से गरमी का कहर बरपा है। सूर्य देव अपना पूरा गुस्सा जयपुर पर उतारते नजर आ रहे हें। अधिकतम ही नहीं, न्यूनतम तापमान में भी बढोतरी हुई है। मौसम विभाग का कहना है आने वाले दिनों पारा और भी उंचा होगा।
Add Comment