टावर के काटे तार
मोबाइल रेडियशन से अब आम आदमी घबराने लगा है। एक वक्त था कि पैसे के लालच में अपने घर में मोबाइल टावर लगाने के लिए लोग चक्कर काटा करते थे और अब दिन ऐसे फिरे हैं कि लोग कुछ भी करके घरों से टावर हटा देना चाहते हैं। निर्माण नगर की पद्मावती कॉलोनी में लोगों ने मोबाइल टावर के विरोध में प्रदर्शन कर धरना दिया। गुस्साए लोगोंं ने इलाके में लगे मोबाइल टावर के तार काट दिए। उनका कहना है कि इस कॉलोनी में बड़ी संख्या में मोबाइल टावर संचालित हैं। जिसके रेडिएशन का असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। नगर निगम में कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी मोबाइल टावरों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते उन्हें आंदोलन का रुख अपनाना पड़ा।
Add Comment