सोनिया और वाजपेयी की चादर पहुंची अजमेर
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से बुधवार को ख्वाजा साहब के उर्स मौके पर दरगाह में चादर पेश की गई। सोनिया एवं वाजपेयी तरफ से चादर पेश करने के बाद देश अमन-चैन की दुआएं मांगी गई। सोनिया की चादर लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, सी.पी. जोशी, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अनीस दुर्रानी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ.चंद्रभान सहित कई नेता पहुंचे। सुबह करीब साढे ग्यारह बजे दरगाह में चादर पेश की गई। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की चादर पेश की गई। वाजपेयी के निजी सचिव शिव कुमार शर्मा वाजपेयी की तरफ से चादर लेकर पहुंचे। दरगाह में उनके साथ अजमेर के पूर्व सांसद रासासिंह रावत समेत कई पार्टी पदाघिकारी साथ थे।
Add Comment