हनुमानगढ़, 12 अगस्त।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी-मेरा देश अभियान में आज वीरों का वंदन और और पंच प्रण शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने किया। उप कुलपति डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि वीरों का वंदन, हमारी राष्ट्रीय एकता और गरिमा को प्रकट करता है। कुलसचिव डॉ. सीएम राजोरिया ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर पंच प्रण की शपथ ली गई जिसमें देश को विकसित भारत के रूप में आगे बढ़ाना, गुलामी की मानसिकता को खत्म करना, भारत की विरासत पर गर्व करना, एकता और एकजुटता की ताकत और राष्ट्र के प्रति नागरिकों के कर्तव्य एवं भारत को 2047 तक एक विकसित भारत बनाना शामिल है।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ .रचना शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक और रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. श्यामवीर सिंह और विशेष शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण नाई सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
जनसम्पर्क विभाग
एसकेडी यूनिवर्सिटी
98295 58069
Add Comment