‘मेरी माटी-मेरा देश' कार्यक्रम में किया पौधरोपण
युवाओं ने मिट्टी के साथ ली सेल्फी
हनुमानगढ़, 9 अगस्त।
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में पौधरोपण व मिट्टी के साथ सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि “मेरी माटी-मेरा देश” अभियान की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री ने भारत छोड़ो अभियान की वर्षगांठ के दिन से की है। इस अभियान में भारत के विविध राज्यों के गांवों से 7500 कलशों में लाई गई मिट्टी का उपयोग दिल्ली के कर्तव्य-पथ पर बनी अमृत वाटिका को विकसित करने के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी स्वतंत्रता के लिए अनगिनत और अनाम वीर-शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में भी लोगों को अवगत कराया जाएगा। उनके नामों को स्मारक पट्टी पर अंकित भी किया जाएगा। कुलसचिव डॉ. सी एम राजोरिया ने कहा कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम सभी भारत वासियों के मन में उन स्वतंत्र सेनानियों के प्रति सम्मान जगाएगा और देश के युवाओं के मन में राष्ट्र-प्रेम की भावना जागृत करेगा।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अभिनव ने कहा कि “मेरी माटी, मेरा देश” के तहत कार्यक्रम मिशन लाइफ पौधरोपण का उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाना एवं प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए प्रभावी कदम उठाना है | राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. रचना शर्मा ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम हमारे देश के विकास और समृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। यह कार्यक्रम भारतीय समाज को अपने मूल्यों और संस्कृति के प्रति संवेदनशील बनाने का एक प्रयास है और साथ ही प्रदूषण मुक्त वातावरण को बनाए रखने का उद्देश्य रखता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ.बाबूलाल शर्मा ने प्रकृति में संतुलन बनाए रखने तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण को जरूरी बताया। कार्यक्रम में डॉ. श्यामवीर सिंह, डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. स्वाति ओझा, डॉ. सुचित्रा दिवाकर, डॉ. राजकुमार मंडोरा, डॉ. अर्चना तंवर, डॉ. विक्रम मेहरा, डॉ. राजेंद्र निकुंभ, डॉ. पवन बिश्नोई, डॉ. मोहित, डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, सुश्री साक्षी नागरु, डॉ. नीरज दुबे, डॉ. अंकित करण और डॉ. निधि सहित विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भागीदारी की।
Add Comment