हनुमानगढ़, 17 जुलाई। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय ने सूक्ष्म और लघु उद्योगों के अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती के साथ जयपुर स्थित स्किल डेवलपमेंट सेंटर में एमओयू साइन किया। इस एमओयू से जहाँ दोनों ही संस्थानों के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट, ट्रेनिंग, एजुकेशन, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के क्षेत्र में नए आयाम खुले हैं वहीँ एसकेडियन्स के लिए रोजगार के विपुल अवसर पैदा होंगे।
एसकेडी यूनिवर्सिटी की ओर से रजिस्ट्रार डॉ. सी एम राजोरिया, प्रो वाइस चांसलर डॉ. वैभव श्रीवास्तव और डीन एकेडमिक्स एंड स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. संजय मिश्रा ने और लघु उद्योग भारती की ओर से राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम ओझा, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़ और प्रदेश सचिव मुकेश अग्रवाल ने दस्तावेज को साइन किया। इस अवसर पर एलायंस शीर्षक से विशेष रूप से तैयार किये गए पोस्टर का विमोचन किया गया जिसमें आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते नए भारत के लिए समन्वित प्रयासों का संकल्प लिया गया है। साथ ही यूनिवर्सिटी के नए शैक्षणिक सत्र के प्रॉस्पेक्टस को भी अतिथियों ने जारी किया जिसमें भारत की बढ़ती अंतरिक्ष तकनीक और राष्ट्रीय शिक्षा नीति को एक साथ दर्शाया गया है। एमओयू की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए चेयरपर्सन दिनेश कुमार जुनेजा ने कहा कि यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए देशभर के अग्रणी औद्योगिक और शोध संस्थानों के साथ अनुबंध किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में ये एमओयू बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा।
गौरतलब है कि लघु उद्योग भारती से सम्बद्ध 43 हज़ार से अधिक सदस्य हैं जो एमएसएमई इकाइयों का संचालन कर रहे हैं जिसमें आईटी, फॉउंडरी, एग्रीकल्चर इक्विपमेंट्स, एलेट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्सटाइल, ज्वेलरी, प्लास्टिक, हेंडीक्राफ्ट, फार्मास्युटिकल, प्रिंटिंग आदि उद्योग शामिल हैं। एमओयू साइनिंग सेरेमनी में एलयूबी संगठन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाश चंद्र, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीए योगेश गौतम सहित बड़ी संख्या में उद्यमीगण उपस्थित थे।

