शिक्षा क्षेत्र

पैरा एशिया गेम्स में एसकेडियन को मिली स्वर्णिम सफलता

BPES student Nimisha won gold in long jump

बीपीईएस की स्टूडेंट निमिषा ने लॉन्ग जंप में जीता गोल्ड

एसकेडीयू कैंपस में होगा अभिनंदन समारोह
देशभर के खेल प्रेमियों में ख़ुशी की लहर

हनुमानगढ़, 26 अक्टूबर।
गुणवत्तापरक शिक्षा के अग्रणी केंद्र श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय की होनहार खिलाडी छात्रा निमिषा ने चीन के हांगझू में 22 से 28 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे पैरा एशिया गेम्स में स्वर्णिम इतिहास रच दिया। बीपीईएस (बैचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स) अंडर ग्रेजुएट डिग्री की स्टूडेंट निमिषा ने 25 अक्टूबर को आयोजित लॉन्ग जंप (लंबी कूद) स्पर्धा में 5.15 मीटर से भारत को स्वर्ण पदक के गौरव से नवाजा। इससे पूर्व भी निमिषा की उपलब्धियों में कई रिकॉर्ड शामिल हैं जिसमें वर्ष 2022 में आईडब्ल्यूएएस यानी इंटरनेशनल व्हील चेयर एंड एम्प्यूटी स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर अंटोनिओ पुर्तगाल में आयोजित इंटरनेशनल स्पर्धा में 5.10 मीटर लंबी कूद में ब्रॉन्ज़ मेडल और वर्ष 2021 में आयोजित थर्ड इंडियन ओपन नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5.14 लंबी कूद से हासिल फर्स्ट पोजीशन शामिल है।

गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने निमिषा की इस स्वर्णिम सफलता के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। ट्रस्ट की वाइस प्रेसीडेंट श्रीमती कृष्णा यादव ने इसे वूमन एम्पावरमेंट की शानदार मिसाल करार दिया तो यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन दिनेश कुमार जुनेजा ने कहा कि यूनिवर्सिटी कैंपस में इस चैंपियन का यादगार अभिनंदन किया जायेगा जिससे लाखों स्टूडेंट्स को प्रेरणा मिल सके। एसकेडी यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरपर्सन वरुण यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स ने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है इसके मद्देनजर अन्य खेलों के लिए भी कैंपस में विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएँगी।

डॉ. संजय मिश्रा
जनसंपर्क विभाग
एसकेडी यूनिवर्सिटी
98295 58069

About the author

scpl

Our goal is to deliver the most accurate information possible based on the needs of the majority of website owners and developers, and Ananova reports deliver the most reliable indicators of web host performance. - http://www.ananova.com

Add Comment

Click here to post a comment

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: