मानव-सेवा में रत चिकित्सकों का किया सम्मान एसकेडी यूनिवर्सिटी में डॉक्टर्स-डे सेलिब्रेट किया
जीवनदाता नाइट में क्षेत्र के नामी-गिरामी डॉक्टर्स हुए शामिल हनुमानगढ़।
श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय परिसर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सैन्ट्रल के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टर्स-डे को उत्सव पूर्वक मनाया गया। जीवनदाता नाइट नाम से आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी नामी-गिरामी चिकित्सक अपने परिवार जनों के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम में मानवता की सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले वरिष्ठ चिकित्सकों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। अवार्ड पाने वाले चिकित्सकों में डॉ. पारस जैन, पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, डॉ. एम एस शेखावत, डॉ. आनंद जैन, डॉ. सुचित्रा जैन, डॉ. आरएस आसोपा, डॉ. आरसी वर्मा, डॉ. महेन्द्र वर्मा, डॉ. सुधीर डूडी, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. एमपी शर्मा, डॉ. भवानी सिंह ऐरन सम्मिलित हैं। प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना में अपनी जान की परवाह न करते हुए चिकित्सकों ने जिस तरह से रोगियों के लिए काम किया, वो अपने आप में अद्भुत उदाहरण है।
गुरु गोबिंद सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि डॉक्टर्स हमारे जीवन में असली हीरो की भूमिका निभाते हैं क्योंकि वे अपने समर्पण भाव से लाखों जिंदगियां बचाते हैं। उन्होंने क्षेत्र के चिकित्सकों की सेवा भावना से सभी को प्रेरणा लेने का आह्वान किया। एडवोकेट जेपी गर्ग ने रोटरी क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों को विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयासों से आज भारत देश पोलियो से मुक्त है। वरिष्ठ सदस्य डॉ. बीके चावला ने बताया कि डॉक्टर्स डे के खास दिन सभी चिकित्सकों के प्रति सर्व समाज उनकी सेवा भावना और कर्तव्य परायणता के लिए आभार प्रकट करता है। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। रोटरी क्लब अध्यक्ष अश्वनी गर्ग आशु, सचिव अतुल गुम्बर व कोषाध्यक्ष केशव शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। औपचारिक स्वागत भाषण में प्रो वाइस चांसलर डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि देशभर के चुनिंदा संस्थानों में एसकेडी यूनिवर्सिटी का नाम भी शामिल हो गया है जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू कर दिया गया है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय मिश्रा एवं डॉ. साक्षी ने किया। रोटरी के वरिष्ठ सदस्य डॉ. कपूरी लाल गर्ग ने धन्यवाद ज्ञापित किया। चिकित्सकों के परिवार जनों ने यूनिवर्सिटी में हॉर्स राइडिंग के साथ लजीज खाने का आनंद भी लिया। कार्यक्रम में एसकेडी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन दिनेश कुमार जुनेजा, बलजिन्द्र सिंह, हेमंत गोयल, डॉ. बीके चावला, डॉ. विक्रम जैन, डॉ. नरेश सकलेचा, आशु गोयल, कमल जैन, हरपाल राय गर्ग सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे।

Add Comment