हनुमानगढ़ क्षेत्र से 18 वर्षों बाद मिली ये सफलता (प्रदेश भर में खेल प्रेमियों ने जाहिर की ख़ुशी) हनुमानगढ़, 5 जुलाई।
कहते हैं कि जब हौसले बुलंद हो और व्यक्ति किसी उद्देश्य के लिए अपनी पूरी मेहनत और लगन से कार्य करे, तो फिर मंज़िल मिल ही जाती है। ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला श्री खुशालदास विश्वविद्यालय में। यहाँ के बीए सेकंड ईयर के विद्यार्थी अजीत सेखों का अंडर 21 वर्ल्ड वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया है जिसका आयोजन 7 से 16 जुलाई के बीच बहरीन में होने जा रहा है। एसकेडी यूनिवर्सिटी में अजीत के वॉलीबॉल कोच विक्रम सिंह मान बताते हैं कि अजीत का 3 जुलाई को जब फोन आया और उसने ये सूचना दी, तो ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। क्योंकि 2005 में मुझे ये अवसर मिला था और उसके 18 बरस बाद मेरे शिष्य को। कोच विक्रम बताते हैं हैं कि अजीत शुरू से ही अपनी धुन का तो पक्का था ही, साथ ही अपने खेल की तकनीकी बारीकियां भी लगातार सीखता रहा।
टिब्बी तहसील के जसाना गांव के किसान परिवार से निकले इस खिलाड़ी की शुरुआती शिक्षा-दीक्षा सिलवाला खुर्द में जाने-माने वॉलीबॉल कोच बसंत सिंह मान की सरपरस्ती में संचालित वॉलीबॉल एकेडमी से हुई। यहाँ पर राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र से वॉलीबॉल के शानदार खिलाड़ी और अर्जुन अवॉर्डी सुरेश मिश्रा ने भी अजीत के खेल को निखारा। उसके बाद अजीत ने एसकेडी यूनिवर्सिटी में बीए पाठ्यक्रम में दाखिला ले लिया। और यूनिवर्सिटी में उसको जो सुविधाएँ, प्रशिक्षण और प्रोत्साहन मिला, उसके बाद उसने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। उन्होंने आगे बताया कि अजीत ने 2022 में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में सहभागिता की और टीम को देशभर में 5वां और ज़ोन में दूसरा स्थान दिलवाया।
इस टूर्नामेंट में अजीत को बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड मिला। बीते बरस थाईलैंड में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में अजीत के योगदान से टीम तीसरे स्थान पर पहुंची। गौरतलब है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में एशियाई टूर्नामेंट में पहली तीन टीमों को खेलने का मौका मिलता है साथ ही श्रेष्ठ खिलाडियों के चयन के लिए सलेक्शन ट्रायल होते हैं, कैंप लगते हैं जिसमें 120 प्लेयर्स ने भाग लिया और अजीत बेस्ट 12 में चुना गया। गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने अजीत सेखों की इस उपलब्धि को पूरे प्रदेश के लिए गौरव बताया और कहा कि इससे लाखों युवाओं को खेलों में करियर बनाने के लिए प्रेरणा मिलेगी। एसकेडी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन दिनेश कुमार जुनेजा ने कहा कि यूनिवर्सिटी में विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं विकसित की जा रही है जिससे आने वाले समय में ये क्षेत्र खेल प्रतिभाओं के लिए जाना जायेगा।
जन संपर्क विभाग
एसकेडी यूनिवर्सिटी
92516 67417 /98295 58069