मीडिया

सप्तक सोसायटी ने मनाया तेहत्तरवां गणतंत्र दिवस

कलाकारों ने सुनाए देशभक्ति गीत
बालिका शिक्षा पर बनी फिल्म का प्रदर्शन

जयपुर 26 जनवरी 2022।सप्तक सोसायटी ऑफ म्यूजिक आर्ट एंड कल्चर एवम ध्वनि की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में तेहत्तरवां गणतंत्र दिवस मनाया गया l मुख्य अतिथि के रूप में सूरमणि भास्कर गोस्वामी द्वारा झंडारोहण कर कार्यक्रम का आरंभ भारत माता की आराधना के साथ किया गया l

इस अवसर पर जयपुर के जाने माने गायकों ने अपने अंदाज में देशभक्ति से सराबोर गीतों से देश के नाम संदेश दिया । प्रबोध गोस्वामी ने ऐ मेरे प्यारे वतन , राजेश गोस्वामी ने नफरत की लाठी तोड़ो ,सूबे सिंह योगी ने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी डा अनन्य गोस्वामी ने छोड़ो कल की बातें रुचि गोस्वामी ने गरज बरस प्यासी धरती पर पूनम शर्मा ने संदेसे आते हैं गौरव शर्मा ने दीपक अरोड़ा कर चले हम फिदा एवम अनन्या ने बेखौफ आजाद है जीना मुझे गाकर सभी को देशभक्ति के रंग में रंग दिया ।l अरविंद पारीक ने कार्यक्रम का प्रभावी संचालन किया ।


इस मौके पर संस्था की इकाई ध्वनि की ओर से बनाई गई बालिका शिक्षा एवम सुरक्षा पर बनाई गई रील का भी प्रदर्शन किया गया।

%d bloggers like this: