
26 जनवरी (गणतंत्र दिवस – 2022) के पावन अवसर पर सेक्टर 8 व विद्याधर नगर, जयपुर में पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस अवसर पर सर्वप्रथम झंडारोहण किया गया और देशभक्ति एवं सामाजिक संदेशों से युक्त पतंगे उड़ाई गयी जिसमे विजेता तीन प्रतिभागी टीमों को क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरुस्कार के रूप में नकद राशि 10,000/-, 5,000/- एवं 2,500/- रुपये प्रदान किये गए | कार्यक्रम के प्रायोजक थे ‘ज़िन्दगी एक प्राथमिकता’ संस्था की निदेशक सुश्री ईशा यादव (सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता), ‘क़्वालिटी कारस’ के श्री अंकुर पारीक एवं ‘के वी ग्रुप’ के श्री राम किशोर यादव | कार्यक्रम का संचालन डॉ सुधीर कुमार गर्ग के द्वारा किया गया | कार्यक्रम का संयोजन श्री अजय सिंह यादव और श्री विक्रम यादव के द्वारा किया गया |