मीडिया

जीण धाम में लगा भक्तों का तांता डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने दरबार में नवाया शीश

Jeen Mata Mandir

3 अप्रैल, श्री जीण धाम। सिद्ध शक्ति पीठ श्री जीण माता मंदिर में नवरात्र के दूसरे दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। आज करीब डेढ़ लाख भक्तों ने माता जीण के दरबार में प्रार्थना की और शीश नवाया। रविवार का अवकाश का दिन होने से आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने माता के दर्शन किए। श्री जीण माता मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट http://www.jeenmata.org पर 14 हजार भक्तों ने मां जीण भवानी के लाइव दर्शन किए।

चैत्र नवरात्र मेला प्रबंधन से जुड़े पुजारी कमल पाराशर ने बताया भक्तों की संख्या बढ़ने के बावजूद सभी ने बिना परेशानी के माता के चरणों में अरदास की। उन्होंने बताया कि कल गणगौर माता की सवारी जीण गांव से शुरू होकर मंदिर परिसर तक पहुंचेगी जहां माता की आरती उतारी जायेगी। श्री पाराशर ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से यात्रियों के लिए निशुल्क स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है।

डॉ. संजय मिश्रा
मीडिया प्रभारी
श्री जीण माता मंदिर ट्रस्ट
9829558069
dr.sanjay.jpr@gmail.com

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading