मीडिया

वंचित एवं भ्रमणशील परिवारों तक वैक्सीनेशन पहुंचना चुनौती -डॉ राकेश विश्वकर्मा, विश्व स्वास्थ्य संगठन 

जयपुर ,5 मार्च |

विश्व स्वास्थ्य संगठन राजस्थान के प्रमुख डॉ राकेश विश्वकर्मा ने भ्रमण शील व वंचित व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए जागरूक व शिक्षित करने को चुनौती बताया |

जयपुर स्थित मीडिया एडवोकेसी संगठन लोक संवाद संस्थान द्वारा वैक्सीनेशन आधारित विभिन्न आयामों पर जनसंचार और पत्रकारिता के 50 विद्यार्थियों द्वारा “ऑडियो वीडियो विजुअल” के माध्यम से लघु फिल्मों पर 3 माह की  परियोजना के तहत शैक्षणिक व शोध परक मेंटर्स सुविधा प्रदान करके लघु फिल्म तैयार की जाएगी |

इस संबंध में क्षमता वर्धन के लिए आयोजित वेबीनार में आज डॉक्टर राकेश ने चिंता व्यक्त करी की भ्रमणशील व वंचित परिवारों में वैक्सीनेशन के लिए प्राथमिकता नहीं है | लोक  संवाद संस्थान, यूनिसेफ राजस्थान के सहयोग से एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन के पीजी कोर्स के 50 छात्रों द्वारा इस परियोजना के माध्यम से शैक्षणिक एवं शोध परख फिल्मों को तैयार किया जाएगा |

वेबीनार में यूनिसेफ राजस्थान के संचार एवं एडवोकेसी विशेषज्ञ अंकुर सिंह ने वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता, पब्लिक हेल्थ के लिए समर्पित हीरोज, ग्रामीण एवं वंचित वर्ग के लिए कठिन परिस्थितियों में काम करने वालों तथा स्थानीय स्तर पर लोक कलाकारों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी उजागर करने का आग्रह किया |

वेबीनार में एपीजे के प्रोग्राम डायरेक्टर प्रोफेसर (डॉ) पीयूष दत्ता, प्रतिष्ठित फिल्म निर्देशक अविनाश त्रिपाठी , लोक  संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी, एपीजे इंस्टीट्यूट से देवांश सेठी, आयुष गर्ग , अनुपम मिश्रा, कृति त्रिवेदी, रिया कुमार,  दीक्षा जुनेजा आदि ने भाग लिया |

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading