जयपुर, 5 मई। पूर्व आईएएस एवं लेखक ,श्री आई .सी . श्रीवास्तव की पुस्तक “लोक प्रशासन, लोकतंत्र, राजनीति एवं समाज संरचना” का लोकार्पण शुक्रवार को पूर्व सेबी अध्यक्ष एवं मुख्य संरक्षक भगवान महावीर विकलांग समिति डॉ. डी.आर. मेहता ने किया।
झालाना संस्थानिक क्षेत्र में स्थित राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति के प्रांगण में हुए एक सादा समारोह में पुस्तक आमजन को लोकार्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर की गई।
पुस्तक के लेखक श्री आईसी श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम कार्यक्रम के बारे में वक्तव्य देते हुए मंचासीन अतिथियों का परिचय दिया एवं स्वागत किया। न्यायमूर्ति श्री वी.एस. दवे द्वारा भेजा गया संदेश पढ़कर सुनाया गया।
सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं शिक्षाविद , डॉक्टर नरेंद्र शर्मा कुसुम ने पुस्तक की समीक्षा करते हुए अपने विचार रखे।
समारोह के विशिष्ट अतिथि और पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.एन . भंडारी ने भी पुस्तक के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन न्यायमूर्ति श्री पानाचंद जैन का रहा। उन्होंने कहा कि श्रीवास्तव द्वारा लिखित यह पुस्तक न केवल लोक प्रशासन के विद्यार्थियों बल्कि सभी नागरिकों के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगी।
समारोह के अंत में राष्ट्रीय प्रौढ़ शिक्षा समिति के सचिव, श्री राजेंद्र बोड़ा ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया। मंच संचालन श्री पलाश श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य एवं बड़ी संख्या में लेखक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Add Comment