30 मई
आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस है। यह प्रतिवर्ष 30 मई को मनाया जाता है। इसी दिन पण्डित युगुल किशोर शुक्ल ने वर्ष 1826 में प्रथम हिन्दी समाचार पत्र ” उदन्त मार्तण्ड” का प्रकाशन कलकत्ता (कोलकाता) से आरम्भ किया था।
31 मई
31 मई को दुनिया भर में हर साल विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य तम्बाकू सेवन एवं धूम्रपान के नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर जन समुदाय का ध्यान आकर्षित करना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्य राष्ट्रों ने वर्ष 1987 में इस दिन 31 मई को प्रति वर्ष ” विश्व तम्बाकू निषेध दिवस ” मनाना तय किया था।