(इंटरव्यू टेक्निक, इफेक्टिव कम्युनिकेशन और साइबर अवेयरनेस पर होगा फोकस)
हनुमानगढ़, 29 सितंबर।

श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से लाइफ एंड सॉफ्ट स्किल्स जैसे महत्वपूर्ण विषय पर कल वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। ये आयोजन इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज (आइएएचवी) और बार्कलेस बैंक, यूके के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. जिसमें स्किल लर्निंग एंड ट्रेनिंग एजेंसी डेजाव्यू की चीफ ट्रेनर दिव्या जिंदल वर्कशॉप को एड्रेस करेंगी। गौरतलब है कि ये वर्कशॉप सभी संकायों के अंतिम वर्ष (फाइनल ईयर) के स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन की गई है जिससे कोर्स पूरा करने के बाद जॉब अपॉर्चुनिटी मिलने पर वे सफल हो सकें।
गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने स्किल पर जोर देते हुए कहा कि बिना स्किल के डिग्री आने वाले समय में अर्थहीन हो जाएँगी। एसकेडी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन दिनेश कुमार जुनेजा ने बताया कि यूनिवर्सिटी में ग्रामीण अंचल से जुड़े स्टूडेंट्स में प्रभावी कम्युनिकेशन की कमी के कारण वे अच्छे नौकरी के अवसरों को खो देते है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए निरंतर उनमें कम्युनिकेशन और एम्प्लोयबिलिटी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
इस लाइफ एंड सॉफ्ट स्किल्स मेंटरिंग वर्कशॉप में इफेक्टिव रेज़्युमे, इंटरव्यू टेक्निक, इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल्स, साइबर अवेयरनेस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर स्किलिंग की जायेगी।
डॉ. संजय मिश्रा कन्वीनर, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल जन-संपर्क विभाग एसकेडी यूनिवर्सिटी 98295 58069/ 92516 67417
Add Comment