हनुमानगढ़, 13 अक्टूबर।
श्री खुशालदास विश्वविद्यालय के पैरा मेडिकल विभाग के स्टूडेंट्स ने स्वच्छ कैंपस-स्वच्छ हनुमानगढ़ अभियान की आज शुरुआत की जिसके प्रथम चरण में आज कैंपस में उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. अर्चना तंवर, डॉ. कल्पना, डॉ. रचना शर्मा और डॉ. मनीष कुमार के नेतृत्व में स्टूडेंट्स ने साफ-सफाई की। इस कार्य में अनुष्का, किरण मोहन, अमृता निरंजन, चीनू पाटिल, ममता, कल्याणी कमलाकर, दीप्ति नामदेव, करिश्मा महालय, शारदा पंडित, तमन्ना अंसारी, मोहम्मद आफताफ आदि बीवॉक-एमएलटी स्टूडेंट्स शामिल हुए।
इस क्लीन ड्राइव के कोऑर्डिनेटर डिप्टी रजिस्ट्रार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि स्वच्छता को लेकर स्टूडेंट्स ने शपथ भी ली। उन्होंने बताया कि ये क्लीन ड्राइव टीम आसपास के लोकेशन पर भी सफाई कार्य में भाग लेगी।
डॉ. संजय मिश्रा
जन-संपर्क विभाग
एसकेडी यूनिवर्सिटी
98295 58069
Add Comment