Site icon

एसकेडी यूनिवर्सिटी में स्वच्छता अभियान, हरा-भरा राजस्थान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

Seminar organized on cleanliness campaign, green Rajasthan in SKD University

एसकेडी यूनिवर्सिटी में स्वच्छता अभियान, हरा-भरा राजस्थान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

हनुमानगढ़, 24 सितंबर।
श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में
आज राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के उपलक्ष में शिक्षा संकाय के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान एवम् हरा भरा राजस्थान विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सी. एम. राजोरिया ने कहा कि राष्‍ट्रीय सेवा योजना (NSS) देश के युवाओं में व्‍यक्‍तित्‍व विकास करने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालन किया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर, सन् 1969 ई. को की गई थी। इस संगठन की स्थापना की बात आजादी पूर्व से दिवगंत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समय से चल रही थी, जिसे अंतिम रूप 1969 ई. में दिया गया। इस दिन आयोजित गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। जैसे- साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता आदि।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. नीरज दुबे और डॉ. रचना शर्मा, शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता डॉ. विक्रम सिंह औलख मानविकी एवं समाज विज्ञान संकाय के डॉ. सुचित्रा दिवाकर, डॉ. गुरमीत सिंह, निधि शर्मा, प्रदीप कुमार, जसविंदर सिंह, जितेंद्र कुमार, सीमा अरोड़ा व विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस सदस्य मदन लाल शर्मा ने किया। डॉ. अर्पणा अरोड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

जनसंपर्क विभाग
9829558069
Exit mobile version