Site icon

हर-घर तिरंगा अभियान मनाया एसकेडी यूनिवर्सिटी में

Tricolor campaign celebrated at SKD University

हनुमानगढ़, 15 अगस्त।

श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘मेरी माटी, मेरा देश' अभियान में हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने ध्वजारोहण करके तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर मनाया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, कविता और भाषण के द्वारा स्वयंसेवकों में उत्साह और देश प्रेम की भावना जागृत हुई। कार्यक्रम में ध्वजारोहण विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ. वैभव श्रीवास्तव और कुलसचिव डॉ. सी.एम. राजोरिया ने किया। एनएसएस के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत कर तिरंगे झंडे को सलामी दी।

इस अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत के सभी नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति प्रत्येक नागरिक में सम्मान की भावना बढ़ाना है। इस अभियान के माध्यम से लोगों को तिरंगे के महत्व के बारे में जागरूक करना है क्योंकि तिरंगा हमारे देश के लिए गौरव और सम्मान का प्रतीक है। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन दिनेश कुमार जुनेजा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है। जिसे हर घर तिरंगा अभियान के नाम से भी जाना जाता है। उप कुलपति डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य उन लोगों की याद दिलाना भी है, जिन्होंने इस महान राष्ट्र के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. सी. एम. राजोरिया, परीक्षा नियंत्रक डॉ.श्यामवीर सिंह, ओएसडी डॉ. विकास शर्मा, डॉ. पवन वर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. रचना शर्मा,

डॉ. राजकुमार मंडोरा, डॉ. सुचित्रा दिवाकर, डॉ. स्वाति ओझा, डॉ. बाबूलाल शर्मा, डॉ. राजेंद्र निकुंभ सहित विविध संकायों के विद्यार्थी उपस्थित थे।

Exit mobile version