Site icon

एसकेडी यूनिवर्सिटी में अमर शहीदों को किया याद

Remembered immortal martyrs in SKD University

एनएसएस इकाई ने मेरी माटी-मेरा देश अमृत कलश यात्रा निकाली

हनुमानगढ़, 12 अक्टूबर।
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभाग के निर्देशन में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के अंतर्गत श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय हनुमानगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसे विश्वविद्यालय परिसर से ब्लॉक स्तरीय एजेंसी एवं इकाई द्वारा गोद लिए हुए गांव डबली राठान ग्राम पंचायत मुख्यालय तक ले जाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन दिनेश कुमार जुनेजा ने कहा कि इस कार्यक्रम से देश का गौरव जुड़ा है जिसे युवा पीढ़ी तक पहुँचाने की जरूरत है।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वॉलिंटियर्स ने डबलीराठान के अमर शहीद चमकौर सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सरपंच प्रतिनिधि को अमृत कलश भेंट किया। कार्यक्रम में मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश महोत्सव एवं प्रधानमंत्री के पंच प्रण विषय पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र पाल सिंह ने राष्ट्रहित में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों के कर्तव्य एवं योगदान को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी डॉ. नीरज दुबे, सदस्य डॉ. रचना शर्मा, मदनलाल शर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी सतनाम सिंह, डबलीराठान के सरपंच प्रतिनिधि बैंअत कौर व वार्ड पंच ओमप्रकाश एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे।

डॉ. संजय मिश्रा
जन-संपर्क विभाग
एसकेडी यूनिवर्सिटी
98295 58069/ 92516 67417
Exit mobile version