Site icon

एसकेडीयू में इंटर फैकल्टी स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन शुरू

Inter Faculty Sports Competition starts in SKDU (2)

फुटबॉल चैंपियनशिप फिजिकल एजुकेशन, स्पोर्ट्स एंड योगा फैकल्टी ने जीती

हनुमानगढ़, 18 अक्टूबर।
गुणवत्तापरक शिक्षा के अग्रणी केंद्र श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में इंटर फैकल्टी स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन की शुरुआत की गई. सबसे पहले फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें दस फैकल्टीज़ के करीब दो सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप में कुल 9 मैच खेले गए। फिजिकल एजुकेशन, स्पोर्ट्स एंड योगा फैकल्टी की टीम ने चार मैच जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर एजुकेशन एंड स्पेशल एजुकेशन फैकल्टी की टीम और तीसरे स्थान पर लाइब्रेरी साइंस फैकल्टी टीम रही।

चैंपियनशिप के शुभारंभ पर गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि खेलों से व्यक्तित्व में टीम भावना और अनुशासन का विकास होता है जिसका जीवन में बहुत महत्त्व है। विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन दिनेश कुमार जूनेजा ने बताया कि कैंपस में स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा देने के लिए मैनेजमेंट भरपूर सहयोग कर रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों को पूरे मनोयोग से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डॉ. रविंद्र सिंह सुमल, रमनदीप कौर, गजेंद्र कुमार, अजय गोदारा, देवेंद्र, विकास, अजय कुमार व विकास किशनावा उपस्थित रहे।

डॉ. संजय मिश्रा
जन-संपर्क विभाग
एसकेडी यूनिवर्सिटी
98295 58069
Exit mobile version