Site icon

आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन

Grand event of arm wrestling championship

हनुमानगढ़, 16 सितंबर।
श्री गुरु गोविंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के प्रांगण में आर्म रेसलर क्लब हनुमानगढ़ के सहयोग से स्टेट लेवल ओपन आर्म रेसिंग चैंपियनशिप का आगाज हुआ इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन ट्रस्ट के चेयरपर्सन बाबूलाल जुनेजा के द्वारा किया गया उद्घाटन समारोह की में डबली वास कुतुब के सरपंच ने शिरकत की।

टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए श्री बाबूलाल जुनेजा ने खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देते हुए खेल खेलने को प्रोत्साहित किया इसके साथ-साथ विश्वविद्यालय के श्री दिनेश जुनेजा ने संदेश देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए हर समय प्रयासरत है।

टूर्नामेंट में सीनियर वर्ग में भाग पांच भार वर्ग और जूनियर वर्ग में दो भार वर्ग में लगभग 110 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया पहले जूनियर श्रेणी 65- वर्ग प्रथम स्थान पर साहिल पंडर द्वितीय स्थान पर अभिषेक और तीसरे स्थान पर आदित्य वर्मा रहे जूनियर श्रेणी 65+ वर्ग प्रथम स्थान पर अर्शदीप द्वितीय स्थान पर सिरधर और तीसरे स्थान पर हिमांशु रहे और सीनियर वर्ग में 57 भार में प्रथम स्थान पर रणवीर सिंह दूसरे स्थान पर सुनील राजपूत और तीसरे स्थान पर अमनदीप रहे विजेता खिलाड़ियों को प्रथम स्थान पर 3100 रूपये दूसरे स्थान पर 2100 रूपये तीसरे स्थान पर 1100 रूपये के साथ मेडल व स्पोर्ट्स किट से सम्मानित किया गया विश्वविद्यालय के खेल निदेशक प्रो. (डॉ.) रविंदर सिंह सुमल ने आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया एवं सहयोगी आम रैसलिंग क्लब हनुमानगढ़ के मनीष काशनिया व उनकी टीम का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय के खेल कुद विभाग के प्रोफेसर और कोच का विशेष योगदान रहा।

जनसंपर्क विभाग
एसकेडी यूनिवर्सिटी
Exit mobile version