Site icon

चंद्रयान-3 की लाइव स्क्रीनिंग से हुआ नए सत्र का आगाज

New season begins with live screening of Chandrayaan-41

राष्ट्र-निर्माण में युवा अपनी भूमिका सुनिश्चित करें- जुनेजा स्टूडेंट्स ने क्लब मेम्बरशिप में दिखाई दिलचस्पी हनुमानगढ़,

14 जुलाई। श्री खुशालदास विश्वविद्यालय परिसर में आज नए शैक्षणिक सत्र-2023 के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी नव आगंतुक विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि भारत की जनसंख्या पूरी दुनिया में सबसे युवा है और इसलिए इस प्रचुर मानव संसाधन से भरपूर देश में आवश्यकता है उनकी ऊर्जा का समुचित निवेश हो। उनमें कौशल विकास की भरपूर संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि आज सरकारी क्षेत्र की बजाय निजी क्षेत्र में अधिक अवसर उपलब्ध हैं लेकिन इसके लिए युवाओं को अपने हुनर और क्षमताओं को पहचानना होगा।

यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत संचालित हो रहे विविध पाठ्यक्रमों की जानकारी साझा की. उन्होंने शिक्षण के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शुरू किये गए क्लब के बारे में भी प्रकाश डाला। स्टूडेंट्स ने क्लब मेम्बरशिप के लिए काफी दिलचस्पी दिखाई। यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए क्लब मेम्बरशिप अनिवार्य होगी जो उनके व्यक्तित्व के विकास में सहयोगी साबित होगी। शुरू किये गए क्लब्स में आंत्रप्रिन्योरशिप, कल्चर, स्पोर्ट्स, हॉस्पिटैलिटी, लिटरेचर, सोशल आउट रीच, म्यूजिक, रिसर्च, ड्रमैटिक, मीडिया शामिल हैं। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में नए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की रीति-नीति के बारे में बताया गया और विविध विभागों में कार्यरत शिक्षकों से औपचारिक परिचय कराया गया. कार्यक्रम में इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लॉ, एग्रीकल्चर, फिज़िकल एजुकेशन, स्पोर्ट्स एंड योगा, साइंस एंड सोशल साइंस, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस, फार्मेसी एंड पैरामेडिकल, एजुकेशन एंड स्पेशल एजुकेशन आदि फैकल्टीज से जुड़े स्टूडेंट्स ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के बीच में जब चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग सेरेमनी की लाइव स्क्रीनिंग की गई, तो स्टूडेंट्स ने भारत माता की जय के नारे लगाए और राष्ट्रगान जन-गन मन का गान करके अपनी ख़ुशी जाहिर की। इस अवसर पर डॉ. श्यामवीर सिंह, डॉ. स्वाति ओझा, डॉ. सत्यनारायण, डॉ. अर्चना तंवर, डॉ. रिंकी भारती, सिमरन बलाना, डॉ. सुचित्रा दिवाकर, पवन बिश्नोई और अनुज जुनेजा ने अपने विभाग को इंट्रोड्यूस किया और करियर ऑपर्च्युनिटी के बारे में बताया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में टीचर्स और स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। इस विशेष सत्र का संचालन छात्र-कल्याण अधिष्ठाता डॉ. संजय मिश्रा ने किया। जनसंपर्क विभाग
एसकेडीयू

Exit mobile version