Ganpati installation completed with much fanfare in SKD University
शिक्षा क्षेत्र

एसकेडी यूनिवर्सिटी में गणपति स्थापना धूमधाम से संपन्न

हनुमानगढ़, 19 सितंबर।
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की विधिवत पूजन द्वारा स्थापना की गई। इससे पहले यूनिवर्सिटी कैंपस में स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेंबर्स ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते गणेश जी महाराज की फूलों से सजाकर धूमधाम से झांकी निकाली गई. झांकी के साथ गणपति बप्पा मोरया का जयघोष लगातार गूंजता रहा।

यूनिवर्सिटी के एडमिशन सेल में मंगलमूर्ति श्री गणेश जी की मनोहारी मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने सपरिवार गणेश जी की आरती उतारी और सभी फैकल्टी मेंबर्स को सनातन संस्कृति के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने सभी से श्री गणेश से उनके अनमोल गुणों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। पूजन कार्यक्रम योग विभाग से डॉ. राजेंद्र निकुंभ ने कराया। पूजा-अर्चना में कुलपति डॉ. वैभव श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ. सी एम राजोरिया सहित समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही। कैंपस में इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए एडमिशन सेल प्रभारी रितेश अनेजा और उनकी टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।


जन संपर्क विभाग
श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय
92516 67417

About the author

scpl

Our goal is to deliver the most accurate information possible based on the needs of the majority of website owners and developers, and Ananova reports deliver the most reliable indicators of web host performance. - http://www.ananova.com

Add Comment

Click here to post a comment

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d