Site icon

परीक्षा स्थगित करने की मांग

आरपीएससी की ओर से 15 मई को होने वाली हेडमास्टर भर्ती परीक्षा ने शिक्षकों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। उन्हें तैयारी का समय नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में शिक्षक संगठनों ने परीक्षा 15 मई को कराने का विरोध शुरू कर दिया है। शिक्षक संगठनों की मांग है कि इस परीक्षा को एक महीने तक स्थगित किया जाए, ताकि उनको तैयारी का समय मिल सके। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के गिरीश कुमार शर्मा का कहना है कि 17 मई को राज्य में कई स्थानों पर पंचायतीराज के उपचुनाव है। शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लगी है और उन्हें तीन दिन पहले ट्रेनिंग पर जाना है। ऐसे में वे तैयारी नहीं कर पाएंगे। नया शिक्षक सत्र प्रारंभ हो गया है। ऐसे में शिक्षकों को तैयारी का अवकाश भी नहीं मिल पा रहा। शिक्षकों की एसएसए की ट्रेनिंग चल रही है।


Exit mobile version