Site icon

एग्‍जाम डेट आगे बढाने की मांग

पहले तो थर्ड ग्रेड टीचर परीक्षा हर जिले में अलग न होने की बजाए आरपीएससी से कराने की मांग छाई रही। और अब इसके  स्‍लेबस के कारण परीक्षा देने वाले एग्‍जाम डेट बढाने की मांग कर रहे हैं। पंचायतीराज विभाग की ओर से आयोजित की जा रही थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस अभ्यर्थियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सिलेबस इतना लंबा है कि अभ्यर्थी 20 दिन में तैयारी नहीं कर सकते। ऐसे में उन्होंने 13 मई को होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा जून में आयोजित करने की मांग की है। अभ्यर्थियों में अभी इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि विभाग ने सेकंड लेबल की परीक्षा का सिलेबस इस प्रकार जारी किया है, जिससे अभ्यर्थी असमंजस में है। राजस्थान शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के अध्यक्ष संदीप कलवानिया का कहना है कि सिलेबस बहुत लंबा है और परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा। अभ्यर्थी अब बचे हुए 20 दिन में परीक्षा की तैयारी नहीं कर सकते। ऐसे में परीक्षा की तिथि खिसकाई जाए। जून में परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए।


Exit mobile version