Site icon

अब आंदोलन की तैयारी

टेट की परीक्षा को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद जारी है। विधानसभा में भी इस पर हंगामा हो चुका है। आरटेट संघर्ष समिति से जुड़े बेरोजगारों ने टेट की परीक्षा तिथि जारी कराने की मांग पर आंदोलन की तैयारी कर ली है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष रघुनाथ रोज ने बताया कि एनसीईआरटी की गाइडलाइन में स्पष्ट है कि टेट की परीक्षा वर्ष में एक बार आयोजित होनी चाहिए। 14 माह बीतने के बाद भी राज्य सरकार ने टेट की परीक्षा आयोजित नहीं कराई है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इसके आयोजन के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा कर चुका है। इसी मांग पर प्रदेशभर के बेरोजगार जयपुर एकत्र हो चुके है। वे गुरुवार दोपहर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। अगर मुख्यमंत्री से वार्ता नहीं हुई तो उद्योग मैदान में धरना दिया जाएगा। धरने के लिए प्रशासन से इजाजत ले ली गई है। जयपुर सहित प्रदेशभर से बेरोजगार शिक्षक इस धरने के लिए जयपुर में एकत्र हो रहे हैं। बेरोजगार शिक्षकों ने बताया कि राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से वे टेट की परीक्षा से वंचित हुए है। ऐसे में राज्य सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती कर रही है। अगर उनकी परीक्षाएं सरकार समय पर करा देती तो वे भी तृतीय श्रेणी परीक्षा में शामिल हो सकते है। बहरहाल बेरोजगार शिक्षक ये भी मांग कर रहे है कि पहले टेट की परीक्षा आयोजित हो। ताकि उन्हें तृतीय श्रेणी शिक्षक सहित अन्य शिक्षक भर्ती में शामिल होने का मौका भी मिले।


Exit mobile version