जयपुर 11 जनवरी 2019। बाल कल्याण समिति, जयपुर व रोटरी क्लब जयपुर के संयुक्त तत्तावधान में चर्च रोड स्थित रोटरी भवन प्रांगण में इन्टेक्ट क्लब से जुडे स्कूली छात्र छाआओं के माध्यम से जन जागृति के लिए मकर संकान्ति पर्व में जयपुर में उडने वाली पंतगबाजी से चाईनिज मांझे की चपेट में आने से पक्षियों के जीवन बचाने व आम जन को होने वाली क्षति को रोकने के लिए ‘‘पक्षी बचाओं,‘‘ ‘‘बचपन बचाओं,‘‘ ‘‘बाल शोषण रोकने‘‘ मुसिबत में फसे बच्चों को चाईल्ड हैल्प लाईन 1098 की जानकारी के साथ पंतग का विमोचन बाल कल्याण समिति जयपुर के अध्यक्ष नरेन्द्र सिखवाल, रोटरी क्लब जयपुर के अध्यक्ष जे.डी. माथुर, सचिव मनोज सिंह बैद, सुधीर गुप्ता, आनन्द किशोर अग्रवाल, सुरेन्द्र जैन ‘‘पारस‘‘, डा. राधिका शर्मा, अंकूर जयपुरिया, चारूल गुप्ता ने किया।
पक्षी बचाओं, बचपन बचाओं, बाल शोषण रोके-बचपन बचाऐं के संदेश की पंतगो का विमोचन‘‘

Add Comment