training on gender issues
मीडिया

जेंडर संबंधी मुद्दों पर ट्रेनिंग-मेंटरशिप लेंगे 40 युवा पत्रकार

दो दिवसीय कार्यशाला का आज से होगा शुभारंभ

जयपुर। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) तथा हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) के संयुक्त तत्वाधान एवं लोक संवाद संस्थान के सहयोग से जेंडर संवेदनशील रिपोर्टिंग और क्षमतावर्धन पर 10-11 अगस्त को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला का उद्देश्य जेंडर आधारित भेदभाव और हिंसा से संबंधित मुद्दों पर चयनित पत्रकारिता और जनसंचार के 40 युवा छात्रों की समझ का निर्माण करते हुए उनकी क्षमताओं को बेहतर बनाना है। कार्यशाला को यूएनएफपीए के स्टेट हेड दीपेश गुप्ता, पॉपुलेशन फर्स्ट की सीईओ डॉ. एएल शारदा, डॉ. रतन सिंह शेखावत, कल्याण सिंह कोठारी, त्रिशा पारीक, शोभिता राजगोपाल, गोविंद चतुर्वेदी, हिमांशु व्यास, शालिनी अग्रवाल, मुकेश माथुर, नर्बदा इंदौरिया और अंतरा सहित कई विशेषज्ञ संबोधित करेंगे।

प्रो. सुधि राजीव करेंगी प्रोजेक्ट लॉन्च

गौरतलब है कि यूएनएफपीए और एचजेयू के बीच सतत विकास लक्ष्य के एजेंडे को आगे बढ़ाने में सहयोग करने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे। इसमें युवा पत्रकारों को जेंडर संवेदनशील विषय पर प्रशिक्षित कर सक्षम बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके तहत छात्रों की क्षमतावर्धन के लिए चार महीने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था। कार्यशाला के पहले दिन गुरुवार को एचजेयू की कुलपति प्रो. सुधि राजीव इस प्रोजेक्ट को लॉन्च करेंगी।

मीडिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
कल्याण सिंह कोठारी
मीडिया कंसल्टेंट
मो.: 9414047744

%d bloggers like this: