(राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 एवं राजस्थान मिशन-2030 पर होगी चर्चा)

हनुमानगढ़, 12 सितम्बर।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 व राजस्थान मिशन- 2030 अभियान जैसे महत्वपूर्ण विषयों को केंद्रित कर श्री खुशालदास विश्वविद्यालय परिसर में 13 सितम्बर को प्राचार्य-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान मिशन- 2030 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें अच्छी उच्च शिक्षा तथा राजस्थान को वर्ष- 2030 तक देश का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से विजन दस्तावेज- 2030 तैयार किया जा रहा है। राज्य का विजन- 2030 दस्तावेज नागरिकों की आशाओं, अपेक्षाओं एवं सुझावों के आधार पर बनाया जाना है। सुझाव प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्लेटफार्म निर्धारित किए गए हैं। दस्तावेज तैयार करने के लिए प्रदेश के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, प्राचार्य, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझावों एवं प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं को सम्मिलित किया जाएगा।
गौरतलब है कि वर्तमान समय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 एवं राजस्थान मिशन-2030 पर व्यापक चर्चाएं की जा रही है और इसी कड़ी में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध एवं हनुमानगढ़ जिले में संचालित समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ ‘प्राचार्य संवाद' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
जन संपर्क विभाग
श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय
88750 66000