लेखा अधिकारियों को मिली पोस्टिंग
राज्य सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी करके राजस्थान लेखा सेवा के 39 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें ज्यादातर अधिकारियों को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद फील्ड पोस्टिंग दी गई है। साथ ही एपीओ चल रहे दशरथ कुमार सोलंकी को अब जालोर में अतिरिक्त कोषाधिकारी के रिक्त पद पर लगाया गया है। जिन्हें पोस्टिंग मिली है उनमें रेखा कुमारी, पदमिनी सोलंकी, भागचंद जैन, राजकिशोर मीणा, लक्ष्मीकांत शर्मा, अवधेश कुमार, प्रतिभा चूंडावत, केदार मल काबरा, ज्योतिबाला व्यास, पायल शर्मा, सुशील शर्मा, मनजीतसिंह चारण, संगीता सिंह, मधु राठौड़, ओ. पी. मीणा, पवन जैमन, अरुणिमा सिन्हा, दिव्या वशिष्ठ, सियाराम मीणा, ज्योति सागर, रश्मि बिस्सा, मंजू चाहर, बलवीरसिंह, आलोक कुमार सैनी, अचला राम, आशीष कुमार चौहान, नरेन्द्र सिंह, भागीरथ सोनी, श्रीराम मीणा शामिल हैं। बिरधीचंद जैन का तबादला कर उप निदेशक, एचसीएम रीपा, कोटा लगाया गया है। महेश चंद मीणा, डॉ. नीरज मिश्रा, ललिता शर्मा, मंगलाराम विश्नोई, सीमा कोठारी, सीमा यादव, ब्रह्म प्रकाश शर्मा, दशरथ कुमार सोलंकी, जुगल किशोर शर्मा को भी पोस्टिंग दे दी गई है।
Add Comment