Site icon

टिकट काउंटर रहे सूने

सर्विस टैक्‍स किस किस तरह लोगों को रुलाएगा ये नजारा अब दिखने लगा है। कुल 219 आइटम सर्विस टैस के दायरव् में आते हैं। इसका सबसे पहला असर एयर टिकट पर पड़ा है। एयर टिकट पर पहले 10.3 दशमलव सर्विस टैस लगता था। अब दो फीसदी बढ़ोतरी से ये 12.3 हो गया है। इसका असर एयर टिकट पर पड़ा है। विमान फ्यूल महंगा शुरू हो जाने से भी विमानन कंपनियों ने टिकटों के दाम बढ़ा दिए हैं। इसका असर जयपुर में भी टिकट काउंटरों पर देखने को मिला। अब जयपुर से किसी भी जगह के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में कम से कम दस से बारह फीसदी का इजाफा हो गया है। लोगों का बजट इस वृद्धि से अचानक गड़बड़ा गया है। यही कारण है कि लोग एक बार फिर ट्रेन और बस ट्रांस्पोर्ट की तरफ स्विंग करव्ंगे। घाटे में चल रही विमानन कंपनियों के लिए यह दोहरी मार जैसा होगा।


Exit mobile version