Site icon

खुल गए ताले

14 दिन तक बंद रहे सराफा बाजार आखिरकार शनिवार को खुल गए। परकोटे स्थित जौहरी बाजार में सराफाओं की दुकानों पर शनिवार सुबह से ही रौनक देखने को मिली। लगभग एक पखवाडे तक कारोबार बंद रखने वाले काराबोरियों को पिफर से काम धंधे पर आना अच्छा लगा। 16 मार्च को देश का यूनियन बजट संसद में प्रणव मुखर्जी ने पेश किया था। उन्होंने सोने पर आयात शुल्क बढा दिया था। उसी शाम देश भर की सराफा यूनियनों ने इस टेक्स बढोतरी का विरोध करते हुए पांच दिन काम बंद रखने की चेतावनी दी थी। जब पांच दिन पूरे होने पर भी सरकार नहीं झुकी तो सराफा व्यवसायियों ने अनिश्चित समय के लिए काम बंद की घोषणा कर दी थी। इस पर अब वित्त मंत्री ने अगले संसद सत्र तक कोई रास्ता निकालने का आश्वासन दिया है। तब जाकर सरफा व्यापारी काम पर लौटे हैं।


Exit mobile version