कहने को तो विधानसभा और लोकसभा में पूरे हिन्दुस्तान के प्रतिनिधि होते हैं लेकिन उनका व्यवहार उनका आचरण पूरी दुनिया के सामने सर नीचे करा देने की नौबत ला देता है। राजस्थान विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में भी कुछ ऐसा ही हुआ। राजस्थान में विधानसभा में एक बार फिर विधानसभा सदस्यों के अमर्यादित बर्ताव का मामला सामने आया है। गुरूवार को प्रश्नकाल के दौरान थानागाजी विधायक हेमसिंह भड़ाना ने शिक्षा मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। प्रश्नकाल के दौरान अलवर के ज्ञानचंद आहूजा जब प्रश्न कर रहे थे तभी भड़ाना ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया। उन्होंने मंत्री को चोर कह डाला। इससे सत्ता पक्ष के सदस्य भड़क गए। उन्होंने जमकर हंगामा किया। हालांकि उप नेता प्रतिपक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने माफी मांग ली लेकिन सत्ता पक्ष के सदस्य शांत नहीं हुए। कहा जा रहा है कि भड़ाना को विधानसभा से निलंबित करने का प्रस्ताव लाया जा सकता है। संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचेतक और उप मुख्य सचेतक ने निलंबन का प्रस्ताल लाने के संबंध में विचार विमर्श किया। बाद में विधायक के माफी मांगने पर मामला टला।