Site icon

24 घंटे बिजली का दावा

सरकार के दावे को सच्चा मानें तो अब राजस्थान का कोई भी गांव अंधेरे में नहीं रहेगा। सरकार ने दावा किया है कि अगले साल ग्रामीण इलाकों में कोई घोषित अघोषित पावर कट नहीं होगे और मार्च 2013 से प्रदेश के सभी ग्रामीण इलाकों में चौबीस घंटे बिजली की सप्लाई शुरू हो जाएगी। सरकार ने सदन में इसका दावा किया। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक ओम बिड़ला ने ग्रामीण इलाकों में लगातार कम होती जा रही बिजली की सप्लाई का ब्‍यौरा पेश कर जवाब मांगा। इस दौरान उन्होंने सरकार को अपने चुनावी घोष्णा पत्र की याद भी दिलाई। इस प्रश्न के जवाब में ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मार्च 2013 तक ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली की सप्लाई का दावा किया।


Exit mobile version