रविवार को पीपल पूर्णिमा का दिन था, सो शादियों की धूम रही। पीपल पूर्णिमा के अबूझ मुहूर्त पर रविवार को राजधानी में कई एकल और सामूहिक विवाह हुए। जयपुर सैनी समाज विकास आदर्श संस्था की ओर से २२ गोदाम स्थित सुदर्शनपुरा गार्डन में सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में दस जोड़े विवाह बंधन में बंधे। वहीं अखिल भारतीय वाल्मिकी महासभा का १३ वां सामूहिक विवाह सम्मेलन राष्ट्रपति मैदान में हुआ। जिसमें 13 जोड़े एक दूसरव् के हमसफर बने।