आखातीज से ही जयपुर शहर में सामूहिक विवाह सम्मेलनों की धूम है। शहर भर में अब तक दो दर्जन से अधिक सामूहिक विवाह सम्मेलन हो चुके हैं जिसमें पांच सौ से अधिक वर वधु विवाह बंधन में बंधे। सोमवार को सेवा भारती से संबद्ध श्री राम जानकी विवाह समिति की ओर से अम्बाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। इसमें हिन्दू समाज में शामिल विभिन्न समाजों के 27 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। आयोजन समिति की ओर से विवाह सम्मेलन की पूरी व्यवस्था की गई। नव दम्पती को उपहार भी दिए गए।