Site icon

भंवरी मामले में पेश हुए आरोपी

भंवरी के अपहरण और हत्या मामले में शनिवार को बहस नहीं हो सकी। जबकि इस मामले में शामिल आरोपी पूर्व मंत्री महीपाल मदेरणा व लूनी विधायक मलखान सिंह विश्नोई सहित सभी 16 आरोपी शनिवार को अदालत में पेश हुए। अजा-जजा मामलों की विशेष अदालत के पीठासीन अधिकारी अपर जिला व सेशन न्यायाधीश प्रथम अनूप सक्सेना के एडीजे भर्ती परीक्षा में प्रतिनियुक्ति होने के कारण चार्ज बहस शुरू नहीं हो सकी। न्यायाधीश सक्सैना की अनुपस्थिति में उनके लिंक कोर्ट अपर जिला सेशन न्यायधीश फास्ट ट्रैक संख्या 2 वीरेन्द्र कुमार पाठक की अदालत में पेश किया गया जहां उपस्थिति दर्शाने के बाद मामले की अगली सुनवाई 14 मई मुकर्रर की गई। गौरतलब है कि चार्ज बहस की पिछली तिथि पर 2 मई को पूर्व मंत्री मदेरणा व लूनी विधायक मलखान के पेश नहीं होने पर उनके अधिवक्ताओं ने दोनों आरोपियों की गैर मौजूदगी में बहस शुरू नहीं करवाने की मांग की थी |


Exit mobile version