परिवार के लिए चाय बनाना भी या मौत का कारण बन सकता है? मानसरोवार में शुक्रवार को हुआ हादसा तो ऐसी ही कहानी कहता है। यहां वीटी रोड पर आज सुबह कच्चे मकान में आग लगने से दो की मौत हो गई। हादसे में तीस साल की मंजू और उसकी दो साल की बेटी लक्ष्मी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंजु चाय बना रही थी तभी स्टोव के भभकने से मकान में आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर बिगे्रड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक मंजू और उसकी बेटी की मौत हो चुकी थी।