Site icon

जयपुर में तबाही की बारिश, पूरा शहर जल मग्न

विपदा आती है तो कह कर नहीं आती। गुलाबी नगर में मंगलवार रात बारिश कहर बन कर बरसी। रातों रात पानी भरता चला गया और शहर गुलाबी नगर जलमग्न हो गया। भट्टा बस्ती में दो लोगों की मौत हो गई। यहां कच्चे मकान पर दीवार गिर गई थी। 53 साल बाद अगस्त के महीने में ऐसी बारिश हुई। मौसम विभाग ने हालांकि पहले कोई चेतावनी नहीं दी थी लेकिन अब अगले 48 घंटे हैवी रेन फॉल की चेतावनी दी है। सरकार ने भी सेना को अलर्ट रहने को कह दिया है। जगह जगह बिजली के तार टूटने से शहर में कई इलाकों में करंट फैल गया। इस जल त्रासदी में जिला प्रशासन ने दस लोगों के मौत की पुष्टि की है। सीतारामपुरा में तेज पानी में बहने से एक युवक, गोविंदपुरा में मकान की दीवार गिरने से मां-बेटे और सुदर्शनपुरा में स्विच में करंट आने से दंपत्ति ने दम तोड़ दिया। शहर के कई हिस्सों में मकान ढहने, पेड़ उखडऩे, बिजली के पोल गिरने, सड़कें टूटने, घरों में पानी घुसने की खबरें दिनभर आती रहीं। सुबह सुबह बारिश के हालातों की समीक्षा कर जिला कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी कर दी थी। मंगलवार रात से बुधवार की शाम छह बजे तक जयपुर शहर में 172 मिलीलीटर बारिश दर्ज हुई।


Exit mobile version