Site icon

सख्त होगा आयकर विभाग

आयकर विभाग काफी उत्साहित है। कारण है कि उसने बीते साल की तुलना में काफी अधिक रेवेन्यू टैस वसूला है। विभाग ने एलान कर दिया है कि अब इनकमटेस समय पर जमा नहीं कराने वालों और अघोष्ति आय वालों के यहां छापे की कार्रवाई और द्गयादा होंगी। आयकर विभाग के राजस्थान जोन ने पिछले साल की तुलना में इस बार 31 फीसदी ज्यादा रेवन्यू कलेट किया है। फाईनेशिंयल इयर 2011-12 में राजस्थान जोन में 7 हजार 700 करोड़ रुपए का टैस जमा हुआ था। जबकि पिछले वर्ष 2010-11 में करीब 5 हजार 900 करोड़ रुपए रेवन्यू कलेशन हुआ था। आयकर विभाग के अन्वेष्ण महानिदेशक एस एम निगम ने बताया कि ज्यादातर कलेशन एडवांस टैस, सेल्फ एसेसमेंट टैस, टीडीएस और असिस्टमेंट टैस से वसूला गया। जोन का टार्गेट अब इस साल रेवन्यू को और अधिक बढ़ाने पर रहेगा। इसके लिए इनवेस्टीगेशन विंग को ज्यादा से ज्यादा छापे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।



Exit mobile version