Site icon

कारोबारी के यहां सुबह से रेड

बुधवार तडके से ही इनकम टेक्‍स डिपार्टमेंट की टीम रेड की कार्रवाई में जुट गई। आयकर विभाग की ओर से बुधवार सुबह जयपुर के एक बड़े कारोबारी के होटल्स, रियल एस्टेट और जवाहरात कारोबार के ठिकानों पर छापेमारी की गई। विभाग की ओर से सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर कार्रवाई शुरू की गई। आयकर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पांच सितारा होटल मैरियट के अलावा होटल रामाड़ा, पार्क प्राइम, जौहरी बाजार, सीतापुरा, त्रिमूर्ति सर्कल समेत करीब डेढ़ दर्जन ठिकानों पर छापे मारे गए।  कार्रवाई में कारोबारी की काफी संपत्ति का खुलासा होने की उम्मीद है। शुरूआती सूचना के मुताबिक, फिलहाल फर्जी बिल और बेनामी कागज समेत बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि विभाग का कहना है कि इस कार्रवाई के बारे में गुरूवार शाम तक ही कोई खुलासा किया जाएगा। आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा के अतिरिक्त आयुक्त संजीव ने बताया कि कार्रवाई में विभाग की 18 टीमें जुटी हैं, जिसमें 150 लोग शामिल हैं। दिल्ली में भी एक ठिकाने पर कार्रवाई चल रही है। राजस्‍थान पुलिस के एक बडे अधिकारी से भी इस कारोबारी परिवार का संबंध है।


Exit mobile version