आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 स्थित दौसा सिविल लाइंस के समीप शनिवार सुबह एक कार ट्रक में जा घुसी। घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के जरिए क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा कर यातायात को सुचारू कराया। जानकारी के अनुसार अलवर के गोविंदगढ़ से कार में सवार कुछ लोग महावीरजी की ओर आ रहे थे। रास्ते में दौसा स्थित सिविल लाइंस के समीप कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। घटना में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए। इस दौरान वहां जाम के हालात पैदा हो गए। पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाते हुए मार्ग के यातायात को सुचारू कराया।