Site icon

ट्रक पलटा, सांगानेर में सहमे लोग

तमाम कोशिशों के बावजूद भी शहर में हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।सडक हादसों के क्रम में सांगानेर  में मंगलवार को एक बडा हादसा हो गया। हालांकि जनहानि नहीं हुई लेकिन काफी समय तक रास्‍ता जाम रहा।टोंक रोड हल्दी घाटी चौराहे पर मंगलवार सुबह कार को बचाने के प्रयास में पट्टियों से भरा ट्रक पलट गया।जिससे ट्रक के चालक व परिचालक घायल हो गए और रोड पर पट्टियां गिरने से सांगानेर मार्ग अवरुद्ध हो गया।  घटना के अनुसार बूंदी के बिजोलिया से पट्टियां भर कर ट्रक सीकर जा रहा था।मंगलवार सुबह 5 बजे हल्दी घाटी चौराहे पर हल्दीघाटी मार्ग से एक कार सांगानेर की ओर जाने के लिए अचानक टोंक रोड पर आ गई।कार को अचानक ट्रक के सामने आता देख ट्रक के चालक मदन लाल निवासी भीलवाड़ा ने ट्रक के ब्रेक लगाए।इसी दौरान ट्रक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। ट्रक के पलटने से पट्टियां रोड पर गिर गई।जिससे सांगानेर की ओर आने वाला रोड जाम हो गया। दुर्घटना में चालक मदन लाल व परिचालक घायल हो गया।सूचना मिलने पर दुर्घटना थाना पूर्व की पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद प्राइवेट क्रेन की सहायता से ट्रक को सीधा कर पट्टियों को रोड से हटाया।


Exit mobile version