हादसे में दो रेजीडेंट्स की मौत
मंगलवार की रात भांकरोटा के पास हुए सड़क हादसे में दो रव्जीडेंट डॉटरों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। रव्जीडेंट डॉटर राजेश चौधरी और सुरेश चौधरी अपने दो नर्सिंग कर्मचारियों के साथ कार में जा रहे थे। इसी दौरान भांकरोटा के पास ट्रोले ने इनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों रेजीडेंट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो नर्सिंगकर्मी घायल हो गए। सड़क हादसों के साथ शहर में लूट की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। इधर जयपुर चिकित्सा जगत में रव्जीडेंट्स की मौत से शोक की लहर रही। सुबह से ही डॉटर्स, रव्जीडेंट्स और मेडिकल स्टूडेंट्स का मुर्दाघर में इकट्ठा होना शुरू हो गया। शिवदासपुरा में भी लूट की वारदात सामने आई है। जहां कार सवार पांच बदमाश एक युवक से तेरह हजार नगद और चैक लूटकर ले गए। घटना के बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करा दी है। घटना बारहमील गांव की है।
Add Comment